Bollywood: नोरा फ़तेहि ने जैकलीन के ऊपर दर्ज कराया केस ! बोली- मेरा करियर बर्बाद करने के लिए किया ऐसा, जाने क्या है मामला
इसी बीच अब नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज़ आमने सामने आ गई है। नोरा ने जैकलीन के खिलाफ़ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है।जैकलीन के साथ नोरा ने इस मामले में कई मीडिया हाउस पर भी मानहानि का केस किया है। नोरा का आरोप है कि जैकलीन अपने फायदे के लिए उनके कैरिअर को बर्बाद कर रही है। अपनी शिकायत में नोरा ने कहा कि इस मामले में मेरा नाम आने से मेरे इमेज को नुकसान पहुंचा है। कई एंडोर्समेंट डील भी इस वजह से मेरे हाथ से निकल गए। मुझे आर्थिक नुकसान भी हुआ है।इसके लिए उन्होंने जैकलीन के गलत स्टेटमेंट और मीडिया ट्रायल को जिम्मेदार ठहराया है।
नोरा की इस शिकायत पर पटियाला हाउस कोर्ट मामले पर 19 दिसंबर को सुनवाई करेगा।साथ ही नोरा फतेही का कहना है कि वह सुकेश चंद्रशेखर से कभी सीधे संपर्क में नहीं रहे। वो उसे उसकी पत्नी लीना पॉल के जरिए ही जानती थीं। उन्होंने कभी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे या फिर कैश नहीं लिया। उन पर लगे ये सारे आरोप निराधार हैं। बता दें कि सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही से भी ईडी पूछ्ताछ कर चुकी है। शुरुआती जांच में सामने आया था कि सुकेश ने नोरा फतेही के जीजा बॉबी को 65,00,000 की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी।हालांकि उन्होंने हर बार इससे इनकार किया। दूसरी ओर कुछ समय पहले जैकलीन की सुकेश संग एक तस्वीर भी वायरल हुई थी।
इस तस्वीर में जैकलीन सुकेश, चंद्रशेखर की बाहों में कोसी होती दिख रही थीं। इस तस्वीर ने एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के रोमैन्टिक रिश्तों की पोल खोल दी थी।फिरहाल मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन और नोरा दोनों ही ईडी के निशाने पर है। मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। जिसे ईडी ने अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया था। सुकेश पर कई लोगों से ₹200,00,00,000 की ठगी का आरोप है। ईडी से पूछ्ताछ में सुकेश ने बताया था कि उसके और जैकलीन के बीच जनवरी 2021 में बातचीत शुरू हुई थी। तब से ईडी अब तक दोनों ही एक्ट्रेसेस से कई दफा पूछ्ताछ कर चुकी है। वहीं सुकेश इस मामले में अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है।