Border-Gavaskar Trophy: डेविड वानर सीरीज से नाम वापस, टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़

Border-Gavaskar Trophyभारत और ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी (Border-Gavaskar Trophy) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 9 फरवरी को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया? के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने एक अजीब बयान दिया है। जीसको सुनकर क्रिकेट एक्स्पर्ट भी हैरान हो चूके हैं। वार्नर ने कहा है कि टेस्ट सीरीज से पहले वो थका हुआ महसूस कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार इस थकान के पीछे की वजह क्या है? इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज यानी की बॉर्डर गावस्कर सीरीज बस कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। दोनों टीमों का ऐलान भी हो गया है। टीम में अपनी अपनी रणनीतियां बना रही है और अब डेविड वार्नर के बयान की चारों ओर चर्चा हो रही है। ये वही वार्नर हैं जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 200 बनाया है।
लेकिन अब वार्नर खुद को इस सीरीज से पहले थका हुआ बता रहे हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर हो सकती है। वहीं टीम इंडिया के लिए माइंडगेम भी साबित हो सकता है। सीरीज को लेकर वार्नर ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है और मैं काफी थका हुआ हूँ। कुछ खिलाड़ी यूएई के लिए गए हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं। पर अगर मेरी बात करें तो परिवार के साथ एक और रात घर पर रहना अच्छा होता है लेकिन ये आपके हाथ में नहीं है। वार्नर के इस बयान के बाद ऐसा महसूस होने लगा है की शायद वो अपना नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी से वापस ले सकते हैं क्योंकि BPL की बिग बैश लीग के कारण उन्हें थकान महसूस हो रही है। वहीं अगर वार्नर अपना नाम वापस लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 440 वोल्ट का झटका होगा। वहीं वार्नर का ये बयान ये भी दर्शा रहा है।

कि उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी से पहले हार मान ली है। क्योंकि वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में वार्नर का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ़ शानदार है लेकिन जब भारत के खिलाफ़ भारत में खेलने की बात आती है तो वार्नर खुद को सरेंडर कर देते हैं। भारत के खिलाफ़ वार्नर ने 18 टेस्ट मैच में 1100 अड़तालीस रन बनाए हैं। औसत 33.76 का रहा जबकि बल्ले से चार सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी मारी। भारत में भारत के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज की बात करें तो आठ मुकाबलों में 388 रन बनाए हैं। औसत 24 के ऊपर का रहा और बल्ले से सिर्फ तीन हाफ सेन्चुरी आई बॉर्डर गावस्कर ट्रोफ़ी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से शुरू हो जाएगा। यह सिरीज़ भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम हैं। अब देखना होगा कि वो ऑर्डर की थकान टीम इंडिया के काम आती है या फिर ये एक माइंडगेम साबित होता है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 2nd टी20, टीम इंडिया के लिए होगा Do or Die, हार का मतलब सीरीज गई हाथ से

Related Articles

Back to top button