जांजगीर चांपा : बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, बचाने एनडीआरएफ की टीम मौजूद
वाइब्रेशन से मिट्टी धसक सकती
पहले 65 फ़ीट का गड्डा कर रहे है इसके बाद टनल को बनाया जायगा। उसे हाथ से खोदा जाएगा। एनडीआरएफ की स्पेशल टीम टनल बनाने का काम शुरू करेगी। पहले बताया गया था कि 4 घंटे में काम हो सकता है। मगर अब कहा जा रहा है कि 6 से 7 घंटे अभी और वक्त लगेंगे । प्रशासन ने कहा है कि समय इसलिए भी ज्यादा लगा रहा है कि गड्ढे में केसिंग पाइप नहीं डला है। इस वजह से हम गड्ढे को दूर से खोद रहे हैं। यदि पास से खोदेंगे तो वाइब्रेशन से मिट्टी धसक सकती है और बच्चे को खतरा हो सकता है। बच्चे ने रात को 1 बजे के आस-पास मूवमेंट करना बंद कर दिया था। जिसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया था। सुबह 5 बजे के आस-पास मूवमेंट होने लगा, जिसके बाद सभी ने थोड़ी राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि राहुल के पिता लाला साहू ने घर की बाड़ी में बोर खुदवाया था। वह बोर फेल हो गया था। इसके बाद बिना केसिंग डाले ही बोर को खुला छोड़ दिया गया। जिसमें राहुल खेलते-खेलते गिर गया था। यह भी पता चला है कि लाला साहू ने घर की बाड़ी में दूसरा बोर भी खुदवाया है ।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद से ही राहुल की मां और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई यह उम्मीद लगाए बैठा है कि जल्द से राहुल को बाहर निकाल लिया जाए। पूरे गांव के लोग भी रात भर उसी जगह पर टिके रहे, जहां पर बच्चा गिरा है। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। उसका छोटा भाई 2 साल छोटा है। कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर है। और बता दे पिहारिद गांव का राहुल साहू (उम्र 10 साल) पिता राम साहू रोज की तरह शुक्रवार दोपहर में घर के पीछे अपनी ही बाड़ी में खेल रहा था। दोपहर 2 बजे के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन भी इस बात से बेखबर थे। पता चला है कि उन्हें इसके बारे में तब पता चला, जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए। उधर राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। बच्चा लगभग 50 फीट गहराई में फंसा है। मौके पर आस-पास के लोग मौजूद हैं। ये भी बताया गया है कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर था। जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था। घर पर ही रहता था। इधर खबर लगने के बाद से परिजन और आसपास के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि राहुल को जल्द निकाल लिया जाए।
यह भी पढ़ें: मारवाही: हाथी ने की 2 मजदुरो पर हमला, दल में है 3 हाथी