सलमान खान की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड ने साथ में आई नजर ! दोनों लग रही थी बेहद खूबसूरत : दोनों को साथ देखकर लोगो को याद आये सलमान खान
वहीं, जैसे ही ये तस्वीर लोगों की नजरों में आई तो भला उनके रिऐक्शन सामने कैसे नहीं आते? तभी तो इस पिक्चर के आते ही कॉमेंट्स एक्शन में यूज़र को सलमान भाई की याद आ गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सलमान की दोनों में एक से एक ही फ्रेम में तो एक और ने लिखा मनीष सलमान भाई के दोनों ऐक्टर्स के साथ। इस तरह से कई और लोगों ने भी सलमान का नाम इस तस्वीर से जोड़ दिया। वैसे आपको बता दें कि ऐश्वर्या कट्रीना की भी कभी कैटफाइट रह चुकी हैं, जो अब कट्रीना सलमान की गर्लफ्रेंड बनी थी। तो उन्होंने ऐश्वर्या से कई आर्ट्स के एंडोर्समेंट भी छीन लिए थे। उस वक्त दोनों में अनबन रहती थी, लेकिन अब ये तस्वीर कुछ और ही नजारा बयान कर रही है।
लगता है कि ये दोनों हसीनाएं गिले शिकवे भूलकर अब आगे बढ़ गई है। वहीं ये बात किसी से छिपी नहीं है। ऐश्वर्या और कैटरीना दोनों का ही सलमान खान के साथ रिश्ता रह चुका है। ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी तो बी टाउन की सबसे चर्चित लव स्टोरीज़ में से एक रही है। फ़िल्म हम दिल दे चूके सनम के सेट से दोनों के प्यार का सफर शुरू हुआ था। करीबन तीन सालों तक तो उन्होंने एक दूसरे को डेट भी किया।लेकिन सलमान की ओवर पोजेसिव नेचर के चलते ये रिश्ता बेहद ही बुरे मोड़ पर जाकर टूटा। आज तक दोनों एक दूसरे के बारे में बात तक नहीं करते हैं।
वहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ आज भी उनकी अच्छी दोस्त हैं? यूं तो लंबे समय तक दोनों का रिश्ता रहा। खान परिवार में भी कट्रीना का आना जाना होने लगा, लेकिन इसे भी कभी कोई मुकाम हासिल नहीं हुआ। अब बस दोनों अच्छे दोस्त बनकर रहते हैं। गौरतलब है कि जो हैं ऐश्वर्या अभिषेक के साथ हैप्पिली मैरिड है और एक बेटी आराध्या की माँ हैं तो कट्रीना ने बीते ही साल विकी कौशल संग शादी की थी।दूसरी ओर सलमान खान 56 की उम्र में आज भी सिंगल हैं। भले ही उनकी जिंदगी में कितनी भी हसीनाएं अभी तक आई हो लेकिन दबंग खान ने घर किसी के साथ नहीं बसाया।