Breaking News: इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस। शुभमन, सूर्या, रोहित
हमारी नजरें डब्ल्यूटीसी फाइनल पर भी है। आगे राहुल बोले अगर जरूरत होगी तो हम टेस्ट में बड़े शॉट्स खेलेंगे, जरूरत नहीं होगी तो जैसे टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है वैसे ही खेलेंगे। लास्ट और इम्पोर्टेन्ट बात केएल राहुल ने कही। नागपुर की पिच को देखकर हम टीम स्पिनर्स तो खिलाना चाहेंगे तो केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने बहुत क्लिअर कहा कि अगर टीम चाहती है कि मैं मिडल ऑर्डर में बैटिंग करूँ तो मैं मिडल ऑर्डर में बैटिंग करूँगा। यानी इसका एक मैसेज शायद ये भी दिया जा रहा जा सकता है। ये रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। नंबर तीन पर पुजारा आ सकते हैं। नंबर चार पर विराट आ सकते हैं और नंबर पांच पर केएल राहुल आ सकते हैं और नंबर छह पर केएस भारत आ सकते तो ऐसा होगा तो सूर्यकुमार यादव को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अगर देखा जाये जो आपकी टेस्ट टीम पिछले कुछ सालों से लगातार खेलते हुए आ रही है, उसमें राहुल भी है। गिल भी है तो आप जरूर चाहेंगे।
जो खिलाड़ी खेल रहे है आप उनको मौका दे। अगर पहले दो टेस्ट में कुछ नहीं कर पाते तो फिर आप सोचेंगे श्रेयस अय्यर को लाने का। सूर्य कुमार यादव को लाने की और अगर श्रेयस अय्यर फिट हो जाते हैं तो आप श्रेयस को भी इंडियन टीम में लाना चाहेंगे तो केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। बतौर कप्तान उन्होंने काफी अच्छी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अच्छी बातें कहीं एशिया कप की तरह नहीं। जहाँ मैंने उनसे पूछा था कि अगर विराट कोहली को क्या ओपनिंग करवा दे तो उन्होंने कहा था कि फिर मैं ड्रॉप हो जाऊं क्या? यहाँ पे आके बड़ी मैच्योर ली। उन्होंने हैंडल किया प्रेस कॉन्फ्रेंस को और उम्मीद यही है की केएल राहुल का जो एक फेस रहा 2022 में पहला मुकाबला खेलेंगे इस साल का और इस साल अच्छा परफॉरमेंस केएल राहुल करेंगे। हम चाहते हैं केएल राहुल के लिए 2022 बहुत अच्छा नहीं था। 2023 इम्पोर्टेन्ट ईयर है, डब्ल्यूटीसी का फाइनल है। वर्ल्ड कप भी आपको खेलना है, एशिया कप भी है तो ऐसे में केएल राहुल राहुल की जो फार्म है वो बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है।
यह भी पढ़ें: ODI WC 2023: बाहर होगी SA, बिना खेले टूटेगा WC का सपना, इंग्लैंड के खिलाफ खुद के पांव पर मारी कुल्हाड़ी