Budget 2023: बजट के बाद क्या-क्या चीज होगा महंगा-सस्ता

Budget 2023वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2023) पेश करेंगी। इस बजट को लेकर जनता को काफी उम्मीदें हैं। लोगों की नजर इस चीज़ पर है कि इस बजट में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? कहा जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को मजबूत और तेज करने के लिए बजट में आयात किए जाने वाले सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। सरकार के जिन सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की योजना है। उनकी लिस्ट अलग अलग मंत्रालय से मिली है। इस लिस्ट की समीक्षा के बाद माना जा रहा है कि अभी तक सरकार ने 35 आइटम पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का मन बना लिया। दरअसल सरकार चालू खाते के घाटे को लेकर भी आयात को कम करने की कोशिश में जुटी है।

जुलाई सितंबर तिमाही में चालू खाते का घाटा नौ महीने के उच्चतम स्तर यानी की 4.4 फीसदी पर पहुँच गया था। एक रिपोर्ट में कहा गया था, चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी की आशंका बरकरार है। वहीं सरकार ने लो क्वालिटी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट को घटाने के लिए कई सेक्टर्स में मानक तय किए हैं। इनमें स्पोट्स कोर्ट से लेकर वुडेन फर्नीचर और पोर्टेबल पानी की बोतलें शामिल हैं। वहीं मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री ने रतन और आभूषण सेक्टर के लिए गोल्ड और कुछ दूसरे सामान पर आयात शुल्क घटाने का सुझाव दिया है। इससे देश से झूल रही और दूसरे फिनिश्ड प्रॉडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिले गी। यानी की साफ है कि कुछ सामान महंगे होंगे तो कुछ सस्ते।

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बीजेपी के हिंदुत्व नैरेटिव को कमज़ोर कर पाई कांग्रेस, राहुल गांधी

Related Articles

Back to top button