बस और ट्रक में हो गई आमने सामने जबरदस्त टक्कर : हादसे में बस सवार 24 यात्री हुए घायल, 7 लोगो की हालत गंभीर, देखे रिपोर्ट
सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने सात की हालत को गंभीर बताया है। इन्हे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दी गई है। अंबिकापुर से रेनकोट की ओर जा रही एक निजी बस और फर्रुखाबाद से उड़ीसा की ओर जा रही ट्रक आमने सामने टकरा गए थे। इससे बस में सवार 24 यात्री घायल हुए हैं।
घायलों में विनय कुमार उम्र 32 साल निवासी कुंडी, अंशु उम्र 25 साल मिर्जापुर, ओंकार तिवारी 55 साल प्रतापपुर, वीरेंद्र कुमार 33 साल निवासी कुंडी, सुनील कुमार उम्र 25 साल, निवासी कुंडी, विजय कुमार उम्र 22 साल आश्रम, सुरेश कुमार 45 साल ,लक्ष्मी उम्र 30 साल निवासी वाड्रफनगर अंशी उम्र मात्र 1 साल निवासी वाड्रफनगर, गोविंदा उम्र 22 साल पशुपति पुर प्रकाश पटेल 23 साल पशुपति पुर, चंपा देवी 45 साल ,नागेश्वर 40 साल निवासी वार्ड नगर, अंजू यादव, विशाल निवासी रेनू सागर, रेखा शर्मा उम्र 65 साल मिर्जापुर अरमान उम्र 18 साल निवासी गोबरा, कलावती 60 साल निवासी सल्वाही।