जांजगीर चांपा: कार में मिला 1 लाख 10 हजार का शराब देखें रिपोर्ट

janjgeerchampa-newsजांजगीर चांपा: ₹1,10,880 के अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार रविवार को जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोटनीबछाड़ रोड में दो व्यक्तियों द्वारा कार में भर कर भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस बार थाना डबरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेट कार्यवाही किया गया। जहाँ क्यूट कार क्रमांक सीजी 13 एक पी 7311 को रोककर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब मिला है जिसपर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 283बैठे 2022 की धारा 342591 पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी दुर्गेश यादव उम्र 29 वर्ष एवं फागुलाल निषाद पिता अनुज राम निषाद उम्र 29 साल दूर चंद्रपुर के रहने वाले हैं। दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक की सिधार राम प्रसाद चौहान, मार्शल कुरी, श्याम कुमार, शांति, सुरेश बघेल, लक्ष्मी राय पटेल, राधेश्याम , मी टू बर्मन का विशेष योगदान रहा।

यहाँ भी पढ़ें: कोरबा: शोषण के झूठे मामले में फंसाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button