लापरवाह सरकारी अफसरों ने निजी जमीन पर बनाया गार्डन और लगा दी प्रतिमा: किया 1 करोड़ का खर्चा, जमीन मालिक ने बीचो-बिच बना दी दीवार
अब जमीन मालिक ने कोर्ट से ऑर्डर लेकर गार्डन के बीचोबीच बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी है।साथ ही जमीन पर अपने स्वामित्व का अब बोर्ड भी लगा दिया है। अब अफसरों की दलील है कि जमीन गार्डन के भीतर थी इसलिए ऐसी स्थिति बनी। वहीं मामला उजागर होने के बाद भाजपा के साथ कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।