लापरवाह सरकारी अफसरों ने निजी जमीन पर बनाया गार्डन और लगा दी प्रतिमा: किया 1 करोड़ का खर्चा, जमीन मालिक ने बीचो-बिच बना दी दीवार

cg newsरायपुर के तेलीबांधा से गुज़रने वाले एनएच 53 में निगम का टेंडर घोटाला उजागर होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजेंद्र नगर बजाज कॉलोनी में करीब ₹1,00,00,000 की लागत का गार्डन का सौंदर्यीकरण हुआ, लेकिन अफसरों ने निजी जमीनों पर भी सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर पेवर ब्लॉक, डिज़ाइनर पोल, बेन्च तो लगाया ही लाखों रुपए की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी लगा दी गई।

अब जमीन मालिक ने कोर्ट से ऑर्डर लेकर गार्डन के बीचोबीच बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी है।साथ ही जमीन पर अपने स्वामित्व का अब बोर्ड भी लगा दिया है। अब अफसरों की दलील है कि जमीन गार्डन के भीतर थी इसलिए ऐसी स्थिति बनी। वहीं मामला उजागर होने के बाद भाजपा के साथ कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button