छत्तीसगढ़: ड्यूटी से वापस घर लौट रहे कर्मचारी युवक को हाथी ने जमकर दौड़ाया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेशभर के वनांचल क्षेत्रों में इस साल हाथियों ने खूब आतंक मचाया। कई लोगों की जान गई, लोग बेघर हो गए, किसानों के फसल को रौंद डाले। वहीं कई जगह हाथियों को भी नुकसान पहुंचा। ऐसा ही धमतरी जिला में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आए दिन हाथी उत्पात मचा रहे हैं। ताजा मामला यह है चार गांव जबर्रा इलाके में जहाँ जंगल के बीच वन विभाग के एक कर्मचारी ड्यूटी से जब वापस घर लौट रहा था तब हाथी बीच सड़क पर रास्ता रोककर खड़ा हो गया। डर के मारे वनकर्मी बाइक को वहीं छोड़कर भागने लगा।

इसके बाद हाथी ने उसे काफी दूर तक दौड़ाया भी और उसकी मोटरसाइकिल को उठाकर जमीन पर पटक दिया। किसी तरह वन कर्मी जान बचाकर वहाँ से भागने में सफल हुआ। आसपास के इलाके में वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने निर्देश जारी किया है। वहीं आसपास गांव में मुनादी भी कराई जाएगी।

वीडियो में हाथी काफी गुस्से में लग रहे थे। हालांकि कुछ दूर दौडने के बाद वह जंगल की ओर चला गया। बताया जाता है हाथी भले ही दिखने में काफी मोटा और लंबे चौड़े होते हैं किंतु दौड़ने की स्पीड उसकी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है। इसलिए कभी भी हाथियों से अचानक आमना सामना होने पर छेड़खानी करने की भूल नहीं करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button