Chhattisgarh: सबसे बड़ा सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल मेकाहारा रायपुर

cg taik google news

Chhattisgarhरायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सबसे बड़ा आधुनिक और सबसे ज्यादा सुविधाओं वाला सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल माना जाता है, लेकिन यहाँ का पैथोलॉजी विभाग पिछले चार महीने से को तरस रहे हैं। पैथोलॉजी बायो मेट्रिक और माइक्रोबायोलॉजी की दर्जनों जांच के लिए रीएजेंट की जरूरत है, लेकिन रिएजेंट पूरी तरह खत्म हो जाने से मैन्युअल जांच की जा रही है।

जिससे सिर्फ हीमोग्लोबिन की ही रिपोर्ट यहाँ पर मिल पा रही है। पिछले चार महीने में कई बार मेसी को आपूर्ति के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन इसकी सप्लाइ का नया सिस्टम कुछ ऐसा बनने गया है की खरीदी का पुराना सिस्टम ध्वस्त हो गया। हालांकि अधिकारी जल्द स्थिति सामान्य करने की बात जरूर कह रहे।

यह भी पढ़ें: Surajpur News: 130 बोरी अवैध धान ट्रक में भरकर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button