Chhattisgarh: इस साल गणतंत्र दिवस में नहीं हुआ कोई भी कार्यक्रम, बच्चों में छायी मायूसी

Chhattisgarhआज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है। पूरा देश हर्षोल्लास के साथ इस राष्ट्र पर्व को मना रहा है। किंतु अन्य वर्षों (Chhattisgarh) की तुलना में इस साल गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में रंग फीकी देखने को मिली। स्कूली छात्र छात्राओं के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त वर्ष में दो ऐसे अवसर होते है, जिसमें विद्यालय के बच्चे भारी उत्साहित होकर पर्व को मनाने के लिए 10-12 दिन पहले से ही तैयारियां करते रहते हैं। चाहे प्रभातफेरी की बात की जाए या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम की, किंतु इस साल शासन के निर्देश पर किसी भी ना तो प्रभात फेरी निकाली गई और ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहाँ तक की ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल भी यदाकदा कहीं कहीं हुआ होगा। कुल मिलाकर विद्यालयों में इस साल गणतंत्र पर्व फीकी रही।

अगर बात करें जिला स्तर में होने वाले कार्यक्रमों की तो वहा बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है यदि गांव गांव में विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तो कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। किंतु जिला स्तर में विधायक, मंत्री और बड़े अधिकारियों के डर से कोरोना का वायरस नहीं जाएगी। अब तो लोग यह मानने लगे हैं गांव में सामाजिक स्तर पर भी कोई कार्यक्रम यदि आयोजित की जाती है। इसमें 100, 200 लोग इकट्ठा हो गए तो कोरोना वायरस के डर है। लेकिन राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगी। जहाँ लाखों लोग जुड़ेंगे तो कोरोना वायरस नहीं आएगा। इस साल गणतंत्र दिवस पर विद्यालय के छात्र छात्राएं आप शिक्षकों द्वारा औपचारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया है और सीमित रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन की गई है।

यह भी पढ़ें: Korba: मजदूरों के पैसे में ठेकेदार कर रहा कमीशन खोरी, उच्च अधिकारी कर रहे गमन

Related Articles

Back to top button