Chhattisgarh: किसान ने बैंक से निकाला पैसा और उड़ा ले गए चोर, पकडे गये आरोपी
वापस आकर देखे तो साइकिल के हैंडल में टंगा पैसा वाला बैग नहीं मिला। रिपोर्ट पर थाना शक्ति में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भारतीय दंड विधान कायम कर मामले की विवेचना में लिया गया। मुखबिर से पता चला है कि घटना में शामिल चिंतामणि नाट पिता सतराम उम्र 45 वर्ष निवासी कटराजा विजयनगर थाना कापू और युवराज पिता कार्तिक राम बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी आलोला थाना कापू जिला रायगढ़ मामले में आरोपी हैं।
पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछ्ताछ की तो दोनों आरोपियों ने 30 दिसंबर 2022 को साइकल में रखें पैसा वाला थैला उठाईगिरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से नगदी रकम व घटना में प्रयोग दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है कि इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, उपनिरीक्षक ललित चंद्र, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, राजेंद्र पांडेय, नानही राम यादव, सीताराम पटेल, विजय जोलहे तथा कापू थाना पुलिस टीम की विशेष सुधार रही।
यहाँ भी पढ़ें: Janjgir Champa News: मड़ई में हुआ विवाद तो बदमाश ने दो कारो में लगा दी आग, जलकर राख हुआ कार, पुलिस ने किया बदमाश को गिरफ्तार