मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: पहुंचे महासमुंद जिले के बसना के, गढ़पुरझा रामचंडी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने

मुख्यमंत्रीछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल महासमुंद जिले के बसना के गढ़पुरझा रामचंडी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद चुन्नीलाल साहू के एवं जिला के चारों विधायक सहित समाज के हजारों संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री राजेश्वर रामचंडी मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना किए।

इसके बाद प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री को पड़ोसी प्रदेश उड़ीसा के पारंपरिक व्यंजन अरसा-पीठा से तौला गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा की संस्कृति प्राचीन संस्कृति है और छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से सामाजिक संस्कृति और भगौलिक रूप से इस राज्य से जुड़ा हुआ है। दोनों प्रदेश के लोगों का रोटी बेटी का संबंध है। दोनों के आचार विचार मिलते जुलते हैं।

एक दूसरे की भाषा के साथ अब छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने से अंग्रेजी भी सीख रहे हैं। समाज से गढ़ पुजारी स्थित रामचंडी मंदिर स्थल को एक पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने, सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मंगलभवन, सार्वजनिक शौचालय, सरोवरों का सौंदर्यीकरण आदि की मांग पर सहमति मिली है।

Related Articles

Back to top button