विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : बालोद में मुख्य मंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा की ,पढ़े न्यूज
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक बनाने के लिए गुरुर का नाम, पूर्व विधायक स्वर्गीय निगम के नाम पर नामकरण करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के जीर्णोद्धार तथा राजा राव पठार में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलिकॉप्टर घोटाले के हेलीपैड में दोपहर 12:00 बजे आगमन हुआ जहाँ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत बालोद के सभापति ललिता विमल साहू, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नौशाद कुरैशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष रामेश्वर साहू, डॉक्टर ओमकार सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।