विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : बालोद में मुख्य मंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा की ,पढ़े न्यूज

balod-newsगुरुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रवासियों को दी सौगात गुरुर नगर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। यह कार्यक्रम आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति तहसील गुरुर द्वारा आयोजित था। मुख्य कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुर के खेल मैदान में संपन्न हुआ जहाँ संसदीय सचिव एवं अखिल भारतीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल शोरी ने अध्यक्षता की। आदिवासी गोंडवाना सेवा समिति तहसील गुरुर के अध्यक्ष उत्तम राम ने समाज के हित में जानकारी देते हुए विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की मांग पर ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक बनाने के लिए गुरुर का नाम, पूर्व विधायक स्वर्गीय निगम के नाम पर नामकरण करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के जीर्णोद्धार तथा राजा राव पठार में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलिकॉप्टर घोटाले के हेलीपैड में दोपहर 12:00 बजे आगमन हुआ जहाँ समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत बालोद के सभापति ललिता विमल साहू, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नौशाद कुरैशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष रामेश्वर साहू, डॉक्टर ओमकार सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।

यहाँ भी पढ़े: गांव में सड़क न नाले में पुलिया, नेताओं के झूठे वादे, ग्रामीणों की मुसीबत : बलौदाबाजार में लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नाला पार

Related Articles

Back to top button