Child Snatching: माँ के गोद में सोते हुए बच्चे को लेकर भागा चोर ! बच्चा चोरी के मामले में डर का माहौल, जानिए क्या है मामला

hindi newsसीसीटीवी में कैद इन तस्वीरों में रात के करीब 12:00 बज रहे हैं। सड़क बिल्कुल सुनसान है और सन्नाटे भरी इस सड़क पर एक महिला अपने छोटे मासूम बच्चे के साथ बैठी है। ये तस्वीर पहली नजर में बिल्कुल सामान्य सी लग सकती है, लेकिन ये तस्वीर उतनी ही डरावनी है।तस्वीरों में एक आदमी सड़क किनारे बैठी इस महिला के पास आता है। फिर थोड़ी देर बाद वो महिला से कुछ बातचीत भी करने लगता है। इस बीच महिला झोले से कुछ निकाल कर इस आदमी को देती हैं, लेकिन तभी महिला और युवक की कुछ बहस हो जाती है और देखते-देखते आदमी महिला को एक थप्पड़ मार देता है।

बेचारी महिला जब तक इस थप्पड़ के प्रहार से उबर पाती, इस बीच ये आदमी महिला की गोद में सो रहे बच्चे को लेकर तुरंत फरार हो जाता है।ये तस्वीर यूपी के सहारनपुर की है। सड़क किनारे बैठकर भीख मांग रही इस महिला की गोद से बदमाश बच्चा छीनकर भाग जाता है। ये घटना सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मिशन कंपाउंड कैंप कॉलोनी की है, जिस समय यह घटना हुई। महिला अपने सात महीने के बच्चे को दूध पीला रही थी। बताया जा रहा है कि जीस समय पीड़ित महिला अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे बैठी थी। उसी समय एक बदमाश आता है।

और हिना को बातों में उलझा लेता है। आरोपी ने महिला को ₹10 दिए, उससे पूछा की गोद में क्या ले रखा है? महिला बोली ये मेरा बच्चा है। जैसे ही महिला ने बच्चे के ऊपर से कपड़ा उठाया, बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया है कि वो कॉलोनी में कबाड़ बेचकर और भीख मांगकर अपना गुज़ारा करती है। पुलिस अब इस पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपी बदमाश की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीर निकाल ली गई है। जिन्हें सहारनपुर और आसपास के जिलों में भेज दिया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर साफ नहीं है।

पुलिस कोशिश कर रही है की जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। यह पहली बार नहीं जब इस तरह बेखौफ़ बदमाश बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हो। इससे पहले भी मथुरा रेलवे स्टेशन से सात महीने के बच्चे को चोरी कर लिया गया था। यह घटना उस समय हुई थी जब बच्चा प्लेटफॉर्म पर अपनी माँ के बगल में सो रहा था। बच्चा चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक और लोगों के अंदर डर का माहौल है तो दूसरी और इस तरह की घटनाएं बच्चा चोरी की अफवाहों को भी तूल देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती है।

Related Articles

Back to top button