सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बिच हुई भिड़ंत : गरियाबंद- दोनों के बिच हुई अंधाधुंध फायरिंग, जवानो ने किया उनके कई महत्वपूर्ण सामानो को जब्त
जहाँ पहले से 20-25 की संख्या में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग किया है। जवाबी कार्यवाही में जवानो ने भी फायरिंग की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठा करके भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से सैमसंग टैबलेट, मैगजीन, कारतूस, छत्ता बैग, सोलर प्लेट । नक्सली वर्दी, इलेक्ट्रॉनिक सामान ,साबुन, दवाई सहित कई वस्तुएँ बरामद किया है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।