CM Bhupesh Baghel आज 19 दिसंबर को गोधन न्याय योजना, हितग्राहियों को किया राशि का वितरण
192.86 करोड़ रूपए का भुगतान
गौठान समितियों को 94 लाख रुपए का किया गया भुगतान। महिला समूहों के खाते में 64 लाख रूपए की लाभांश राशि अंतरित की गई। गोबर विक्रेताओं को अब तक किया गया 192.86 करोड़ रूपए का भुगतान। गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को अब तक किया गया है 169.41 करोड़ रूपए का भुगतान पिछले पखवाड़े की तरह 1 से 15 दिसम्बर तक पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए प्रदेश के स्वा वलंबी गौठनों ने कृषि विभाग की
विक्रेताओं को आज की गई भुगतान
तुलना में अधिक राशि का भुगतान किया गोबर विक्रेताओं को आज भुगतान की गई 4.41 करोड़ रुपए की राशि में से 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान 4372 स्वावलंबी गौठानों ने अपने संसाधनों से और 1.66 करोड़ रूपए का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया गया स्वावलंबी गौठनों द्वारा अब तक 32.36 करोड़ रुपए के गोबर की खरीदी की गई है
यहाँ भी पढ़े: जांजगीर चांपा: गुरु घासीदास जयंती पर 149 की.मी. की निकाली गई सतनाम शोभा यात्रा रैली ! बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल