स्वामी आत्मानंद स्कूल से शिक्षकों समेत 64 लोगों को कलेक्टर ने हटाया : रायगढ़ शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने से अयोग्य बताकर हटाया गया है

raigadh-news अंग्रेजी माध्यम के लायक नहीं थे 22 शिक्षक, 20 बिना सहमति के कर रहे थे काम कलेक्टर रानू साहू ने जिले में पदस्थ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के कई शिक्षकों को अयोग्य बताते हुए शिक्षा विभाग को लौटा दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर कलेक्टर ने संबंधित शिक्षकों की नई पोस्टिंग देने के लिए मांग की है।

संचालनालय को लिखें पत्र में कलेक्टर ने ऐसे शिक्षकों को भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से हटाया है जो कि पूर्व में बिना सहमति दीये आत्मानन्द स्कूल भेजे गए थे। संबंधित शिक्षकों की असहमति का हवाला देकर अब कलेक्टर ने उन्हें भी राहत दे दी है और जिसमें शिक्षकों के अलावा गैर शिक्षण कार्य करने वाले स्टाफ भी शामिल है। कलेक्टर द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार ये अंग्रेजी माध्यम से पढ़ा रहे थे जो जिला स्तरीय समिति के मूल्यांकन में वे खरे नहीं उतरे तो उन्हें अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने से अयोग्य बताकर हटाया गया है। वहीं कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने स्वामी आगमानंद स्कूल आने में सहमति नहीं दी है। इसके अलावा इसमें गैरशिक्षक स्टाफ को भी हटाने की सिफारिश की गई है, जिसके बाद अब संबंधित स्कूलों में नई भर्ती करनी पड़ेगी।

यहाँ भी पढ़े: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन हो गए गंभीर रूप से घायल : कोरिया ट्रैक्टर चालक ने कट मार दिया जिससे बाइक सवार ट्रेक्टर में टकरा गए

Related Articles

Back to top button