रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने जन चौपाल में सुनीं लोगों की समस्याएं, किया यथा संभव समाधान बता दें कि 9 अगस्त को रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर से जानकारी देते हुए रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि उन्होंने जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि जिले के अलग अलग जगहों से आए लोगों की समस्याएं और परेशानियों से संबंधित आवेदनों का यथासंभव निराकरण किया। लोगों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान रावतपुरा मठ, पुराना तिल्दा समेत अनेक जगहों से आए 40 से अधिक लोगों की उन्होंने जन समस्याएं सुनी।