Corona Virus Update: चीन में लाशे बिछा रहा है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट BF.7 ! सबसे ताकतवर है ये वायरस ? जाने इसके लक्षण
आशंका जताई गई है कि वहाँ इस वेरिएंट से लाखों लोग मारे जा सकते हैं और यह तकरीबन वहाँ की 60,00,00,000 आबादी को प्रभावित कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमीक्रॉन BF.7 लोगों को जल्द ही शिकार बनाने की ताकत रखता है। भारत में भी अब तक इसके चार मामले सामने आ चूके हैं, जिसके बाद सरकार सख्ते में आ गई है और कई तरह के एलर्ट जारी की है। इस वेरिएंट के लक्षण भी संक्रमित होने के बाद जल्दी दिखने लगते हैं, जिससे लोग आसानी से संक्रमित हो जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं।
लक्षण और इन्फेक्शन की बात करें तो BF.7 वेरिएंट स्वसनतंत्र के ऊपरी हिस्से को इन्फैक्ट करता है। इससे संक्रमित होने पर बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकावट और कुछ केसों में उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़ी बीमारियों का भी अनुभव हुआ है। वहीं इसके बचाव की बात करें तो मास्क लगाने से लेकर रेग्युलर सैनिटाइजेशन के जरिए इससे बचा जा सकता है। इसके साथ ही यदि आपने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो तत्काल ले लें, क्योंकि यदि आप इस वेरिएंट से संक्रमित हो जाते हैं तो उस हाल में आपको उस वेरिएंट से लड़ने में मदद मिले गी। साथ ही वैक्सिनेशन आपको इस से बचा भी सकता है।