Coronavirus India Update: Covid 19 की दूसरी बूस्टर डोज़ पर सरकार का बड़ा ऐलान
सरकार का कहना है कि पहले हमें इसके पहले डोस को एक एक नागरिक को लगाने की जरूरत है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बूस्टर का पहला शॉट अभी केवल 28 फीसदी आबादी को ही लगाया गया है, जो कि चिंता का विषय है। वो उसे ड्राइव में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार तमाम कोशिशे करती नजर आ रही है। देश के नागरिको के बड़े हिस्से को कोरोना की दोनों वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और अभी बूस्टर डोज भी दी जा रही है। लेकिन विशेषज्ञों से बातचीत के बाद सरकार ने तय किया है की कोरोना वैक्सीन के दूसरे बूस्टर डोज को लगाने की अभी उसकी कोई योजना नहीं है, क्योंकि नागरिको के शरीर में पर्याप्त एंटी बॉडीज़ मौजूद हैं। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की 134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में ऐक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 2582 है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220 दशमलव एक 1,00,00,000 टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में एक कोरोना के 11 नए मामले दर्ज किए गए और नौ लोग कोरोना से रिकवर हुए। कोरोना के एक्टिव केस दिल्ली में 42 है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.33 फीसदी है। वहीं बिहार की बात करें तो 24 घंटे में बिहार में कोरोना का सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलहाल ये ऐक्टिव मरीजों की संख्या 17 है। बीते दिनों गयाएअरपोर्ट पर कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलते ही यहाँ डर का माहौल पैदा हो गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में टेस्टिंग बढ़ा दी थी। जिला अस्पताल में सिर्फ कोवाक्सिन ही उपलब्ध है। अभी जिला अस्पताल में नहीं मिल रही है। आपको बता दें कि भारत में अब तक 5,31,000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके है। कोरोना से संक्रमित हुए लोग बड़ी संख्या में ठीक भी हुए हैं। ऐसे में देश की बड़ी आबादी के शरीर में ऐंटिबॉडीज मौजूद हैं।
यहाँ भी पढ़ें: Covid 19 महामारी पर बिगड़ रहे हालातो पर WHO ने चीन को दिये कड़े निर्देश, जारी करने को कहा मरीजों का सही डेटा