Cricket News: बाबर आज़म निकले विराट कोहली से आगे, पाक के लिए बने सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज
इसके अलावा बाबर आजम अब औसत के मामले में विराट कोहली से भी आगे निकल गए। यानी की अब जो विराट कोहली का औसत है उससे कहीं ज्यादा आगे कुछ वक्त के लिए बाबर आजम निकल चूके हैं। अगर हम लिस्ट देखें औसत के मामले में कम से कम 20 मैचों की तो उसमें भी बाबर आजम का नाम सबसे ऊपर आता है। उनकी औसत 65 के ऊपर की है। विराट कोहली की 60 के ऊपर की विव रिचर्ड्स 57.57 की स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के उनकी 55. 86की औसत है। साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस की 55 के ऊपर की औसत और जो रूट इंग्लैंड के 54 के ऊपर की औसत है। यानी कि कुल मिलाकर लगभग 20 मैच अगर देखें वनडे के उसमें बाबर आजम अब विराट कोहली से आगे निकल चूके हैं।
कैरिअर वाइज देखा जाए तो बाबर आजम का कैरिअर विराट कोहली जितना नहीं है। वनडे करियर की बात करें बाबा राजन की तो 94 मैच में 4809 रन बनाए। 60 के ऊपर का औसत 24 हाफ सेंचुरी और 17 सेंचुरी उनके बल्ले से अभी तक आई है। वहीं विराट कोहली की अगर वनडे करियर में नजर डाली जाए तो266 मैच में 12,584 रन बनाए हैं। 57 का कैरिअर औसत है 64 हाफ सेंचुरी 45 सेंचुरी विराट कोहली पिछले 3 साल से अच्छे फॉर्म में नहीं थे लेकिन 2022 का अंत उन्होंने शानदार किया लेकिन अब 2023 का आगाज भी श्रीलंका के खिलाफ़ शतक लगाकर बेहतरीन किया है हालाँकि बाबर आजम औसत के मामले में कुछ वक्त के लिए तो विराट कोहली से आगे निकल गए।
यह भी पढ़ें: शादी के 24 घंटे बाद ही टूटी Rakhi Sawant की शादी, राखी के पति ने दिया धोखा, सता रहा लव जिहाद का डर