Cricket News: बाबर आजम के सामने पाकिस्तानी फैंस ने लागाये विराट कोहली के नारे ! पोस्टर के जरिये पाकिस्तानी फैंस ने दिया ख़ास सन्देश

cricket newsटीम इंडिया के रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैन्स यूं तो पूरी दुनिया में मौजूद है, जिसमें हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अछूता नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के कुछ फैंस सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर मुल्तान टेस्ट में आए पाकिस्तान के दो क्रिकेट फैन्स की तस्वीरें वायरल हो गई है। ये दोनों ही फैन्स हाथ में पोस्टर लेकर मुल्तान टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टेडियम पहुंचे थे। और इन फैन्स ने अपने पोस्टर में विराट कोहली के लिए खास संदेश लिखा था।

एक पोस्टर में एक क्रिकेट फैन विराट कोहली को क्रिकेट का असली किंग बता रहा है, तो वहीं दूसरे क्रिकेट फैन ने विराट कोहली से अपील की कि अगर वो पाकिस्तान आ जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैन विराट कोहली को पाकिस्तान के अपने कप्तान बाबर आजम से भी ज्यादा प्यार देंगे। गौरतलब है कि क्रिकेट की पिच पर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली को हमेशा ही पाकिस्तानी फैन्स से भी बहुत ज्यादा प्यार मिला है। पाकिस्तानी फैन्स हमेशा से विराट कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट का नंबर एक बल्लेबाज मानते हैं।

यहाँ तक की पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तुलना भी विराट कोहली से करना पाकिस्तानी फैन्स एक फक्र की बात समझते हैं। कुछ ही साल पहले पाकिस्तान में टीम इंडिया की जीत पर विराट कोहली के एक फैन ने अपने घर की छत पर तिरंगा फहरा दिया था, जिसके चलते उसे जेल भी हो गई थी। इसी साल खेले गए एशिया कप और फिर हाल ही में खत्म हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भी कई पाकिस्तानी फैन विराट कोहली का ऑटोग्राफ लेने के लिए दीवानों की तरह टीम होटल के बाहर घंटों इंतजार करते हुए नजर आए थे।

चाहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल मैच हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग, अक्सर पाकिस्तानी फैन्स अपने हाथ में पोस्टर लिए विराट कोहली की तारीफ करते हुए मैदान पर नजर आ ही जाते हैं। विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप, टी 20 वर्ल्ड कप और हाल में खत्म हुई बांग्लादेश के खिलाफ़ वनडे सिरीज़ में विराट कोहली का बल्ला लगातार रन बना रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ़ तीसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली थी जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 72 वां शतक पूरा किया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा है। जहाँ बीसीसीआइ ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर काफी नाराज है। पाकिस्तानी फैन्स चाहते हैं की विराट कोहली पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए आए। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि पाकिस्तान में विराट कोहली को खेलते हुए देखने का अरमान आखिर इन फैन्स का कब तक पूरा हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button