छत्तीसगढ़ के दक्षिण कोंडागांव जिला के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। नदी नाले फिर से एक बार उफान पर आ गए हैं। किसानों के खेतों में पानी भर गया है। कई जगह तो नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रही है। लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। कोंडागांव जिला के जोंदरा बावडार में पुल के ऊपर से पानी जा रही है।
चित्र में आप देख रहे हैं लोग बड़े मज़े से पानी भरे पुल के ऊपर से गुजर रहे हैं आज अचानक कहीं बार में बढ़ोतरी हो गयी तो यहाँ से गुज़रने वाले लोगों के साथ हादसा भी हो सकती है। अब प्रशासन की ओर से आने जाने वाले लोगों को ऐसी स्थिति में भी रोकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।