Cylinder Blast in Jodhpur: शादी के वक़्त ब्लास्ट हुआ गैस सिलेंडर ! मातम में बदला जश्न, ब्लास्ट में दो बच्चो की हो गयी मौत, कई लोग झुलसे
चारों तरफ आग से झुलसे लोग थे, कुछ रो रहे थे, कुछ चीख रहे थे तो कुछ बेसुध जमीन पर पड़े हुए थे। चश्मदीदों की मानें तो काफी देर तक लोगों को समझ नहीं आया कि क्या करे और क्या ना करे। वहीं घायलों को गांववालों की मदद से एक एक कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ कुछ की हालत गंभीर है और कुछ की बेहद गंभीर। इस हादसे के बाद खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। वहीं मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस के नेता वैभव गहलोत भी मौके पर पहुंचे और घायलों का प्राथमिक उपचार सुनिश्चित करवाया।