तिल्दा नेवरा: दहेज़ के लिए प्रताड़ित किये जाने पर, युवती ने किया आत्महत्या

तिल्दा नेवरा

तिल्दा नेवरा: रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा विकास खंड में दहेज के मामले में प्रताड़ित किए जाने पर एक युवती के द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की जहर सेवन किए जाने से हुई मौत के शिकार युवती को उनके ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। साथ ही मृतक महिला से मायके से पैसे मंगवाने का दबाव बनाते हुए मारपीट किया जाता रहा, जिससे तंग आ, जहर का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला रायपुर जिला, तिल्दा विकास खंड का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चंगोरी निवासी इंद्राणी टंडन पति दीपक टंडन उम्र 23 वर्ष बीते माह 20 जून को अपने घर में ही जहर का सेवन कर लिया था। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने तिल्दा नेवरा नगर के खुशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया

जहर का सेवन कर, आत्महत्या

जहाँ पर इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।इस मामले में मर्ग कायम करते हुए तिल्दा नेवरा पुलिस ने जांच में जुट गई थी। मृतका के परिजनों के कथन एवं संकलित साक्षियों के आधार पर पाया गया कि मृतका युवती के पति व उसकी सास, ननद एवं देवर के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती रही। बताया गया है कि मृतका के ससुराल पक्ष का कहना था कि जितना दहेज मृतका के आने दो बहनों को दिया गया उतना ही दहेज हम को भी मिलना चाहिए।साथ ही महिला के ससुराल वालों ने मृतका युवती पर दबाव बनाया कि तुम्हारे पिता की दुर्घटना में हुई मौत की मुआवजा राशि का आधा हिस्सा हम लोगों को मिलना चाहिए।

ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट

यही नहीं नया मोबाइल खरीदने हेतु मृतका युवती से। पैसों की मांग की गई। मृतका के द्वारा पैसों की असमर्थता ज़ाहिर करते हुए मोबाइल का फाइनल कराने के बाद किया जाता रहा। इन मामलों पर मृतका युवती से आए थे। ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट की जाती रही है, जिससे तंग आकर युवती ने घर में ही आत्महत्या की नीयत से जहर का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार तिल्दा नेवरा के निजी हॉस्पिटल में चल रही थी जहाँ पर उनकी मौत हो गयी। इस मामले पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने मृतका युवती के पति दीपक टंडन व उसकी सास बिंदाबाई टंडन, देवर अजीत टंडन , ननद आशा लहरें के खिलाफ़ अपराध कायम कर आरोपियों को जुडिशल रिमांड न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें: बस्तर: बुजुर्ग महिला के शव को दफनाने को लेकर, दो पक्षों में दबरदस्त विवाद

Related Articles

Back to top button