दुकान में साड़ी देखते देखते महिला की मौत: गौरेलापेंड्रामरवाही जिले में शुक्रवार को साड़ी खरीदते वक्त अचानक एक महिला गिरी और तत्काल मित्यु

गौरेलापेंड्रामरवाहीगौरेलापेंड्रामरवाही जिले में शुक्रवार को साड़ी खरीदते वक्त अचानक एक महिला की मौत हो गयी। 10 साल पेंड्रा के दुर्गा चौक स्थित गुप्ता क्लास स्टोर में 60 साल की महिला अग्नि यादव अपनी नातिन के साथ साड़ी खरीदने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उसकी तबियत खराब होने लगी और बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर ही उसकी मौत भी हो गयी। दुकानदार शैलेश गुप्ता ने इसकी सूचना गौरेलापेंड्रामरवाही पुलिस को दी थी। थाना के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया।

हम महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी नातिन, दुकानदार और वहाँ मौजूद लोगों ने बयान लिए जा रहे हैं। एक शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। थाना धर्म नारायण तिवारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम जांच के बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। दुकानदार ने बताया महिला आमाडांड से खरीददारी करने के लिए गई थी और जल्दी जल्दी।

साड़ी दिखाने को कह रही थी। साड़ी देखते वक्त अचानक वह गिर पड़ी तो उन्होंने उसके चेहरे पर पानी की छींटे भी मारे और पानी पिलाने की भी कोशिश की।लेकिन उसे होश नहीं आया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जैसे ही बाजार में महिला की मौत की खबर फैली, लोग वहाँ जमा हो गए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी गई है।

यहाँ भी पढ़ें: मंत्री पहुंचे छत्तीसगढ़, बिल्डिंग का किया उट्घाटन: नवा रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भव्य भवन एनआईए की किया उट्घाटन

Related Articles

Back to top button