Delhi Airport: इंडिगो की फ्लाइट में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग ! फ्लाइट में 177 यात्री थे सवार
बाद में यात्रियों को फ्लाइट से निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइन्स ने एक बयान जारी किया है। इन्डिगो ने कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली विमान 6E 2131 को टेकऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके तुरंत बाद पायलेट ने टेकऑफ को रोक दिया और विमान की लैंडिंग कराई। इन्डिगो ने बताया कि सभी यात्री और पायलेट सुरक्षित है।
इस घटना के बाद उड़ान के संचालक ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर दी और यात्रियों को असुविधा होने पर खेद भी ज़ाहिर किया।हाल के महीने में इस स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइन्स के विमान घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत के विमान नियामक द्वारा कई विमानों की जांच भी की जा रही है। इसी साल जुलाई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट से उसके विमानों को लेकर स्पष्टीकरण भी मांग रहा था और एयरलाइन के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाया था।