Delhi Airport: इंडिगो की फ्लाइट में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग ! फ्लाइट में 177 यात्री थे सवार

hindiये तस्वीर इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 2131 की है। शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही थी, तभी फ्लाइट के दाहिने विंग से चिंगारी निकलने लगी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है की फ्लाइट ने टेकऑफ कर लिया था। लेकिन विंग से चिंगारी निकलने के तुरंत बाद एमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी तसवीर में देखा जा सकता है की फ्लाइट रनवे पर उतर रहा है और विंग में तेज चिंगारी निकल रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर एमर्जेंसी घोषित कर दिया गया।

बाद में यात्रियों को फ्लाइट से निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइन्स ने एक बयान जारी किया है। इन्डिगो ने कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली विमान 6E 2131 को टेकऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके तुरंत बाद पायलेट ने टेकऑफ को रोक दिया और विमान की लैंडिंग कराई। इन्डिगो ने बताया कि सभी यात्री और पायलेट सुरक्षित है।

इस घटना के बाद उड़ान के संचालक ने वैकल्पिक विमान की व्यवस्था कर दी और यात्रियों को असुविधा होने पर खेद भी ज़ाहिर किया।हाल के महीने में इस स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइन्स के विमान घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत के विमान नियामक द्वारा कई विमानों की जांच भी की जा रही है। इसी साल जुलाई में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट से उसके विमानों को लेकर स्पष्टीकरण भी मांग रहा था और एयरलाइन के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाया था।

Related Articles

Back to top button