बिलासपुर: दो ढोंगी साधुओं के बीच मारपीट फिर एक युवक की हत्या

बिलासपुर:

बिलासपुरबिलासपुर: में दो साधुओं के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है। इसमें एक साधु दूसरे साधु को लात घूसों से पीटने के बाद उसका बाल पकड़कर जमीन पर पटकते हुए दिख रहा है। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को जमकर गालियां भी दीं। इस वीडियो में एक युवक भी नजर आ रहा है, जिसकी कुछ देर बाद खून से लथपथ लाश मिली है। वह मौत से पहले वहाँ पर दिखा जहाँ पर साधु झगड़ा कर रहे थे। यही वजह है कि पुलिस अब साधुओं को पकड़कर पूछ्ताछ कर रही है।

शुक्रवार को (बिलासपुर) कोटा थाना क्षेत्र के गोड़ामार के पास नाले में बेलपान के युवक शैलेष श्रीवास की लाश मिली थी। पुलिस युवक की मौत को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका जाता रही है। पुलिस इस केस में संदेहियों को पकड़कर पूछ्ताछ कर रही है। इसी दौरान सोशल मीडिया में तेजी से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो साधु आपस में झगड़ा कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वीडियो में मरने वाले युवक भी दिखा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि मौत से पहले आखिरी बार युवक शैलेश श्रीवास साधुओं के साथ ही था। मरने वाला युवक शैलेश श्रीवास बेलपान का रहने वाला था। गुरुवार की शाम को बेलपान में साधुओं के साथ ही था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो साधुओं के साथ ही वहाँ मौजूद अन्य लोगों को पकड़कर पूछ्ताछ की। साधुओं ने बताया कि शैलेश शाम तक उनके साथ था। इसके बाद वह अपनी बाइक से चला गया। इसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं पता।

कोटा टीआई दिनेश चंद्र ने बताया कि पुलिस की जांच और पूछ्ताछ में साधुओं ने बताया कि शैलेश उनके साथ था। फिर वह अपनी बेटी को पहुंचाने घर गया और दोबारा उनके पास आया। इसके बाद वह अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था। फिर दोपहर में उसकी मौत की खबर आ गई। टीआई दिनेश चंद्र ने बताया कि बेलपान में एक साधु रहता था, वह दो साधुओं को बुलाकर लाया था फिर उन्हें छोड़कर वह दूसरे आश्रम चला गया। था। इस पर साधुओं ने फ़ोन कर तीसरे साधु को गाली दिया। उसके आने के बाद फिर से गाली देते हुए झगड़ा शुरू कर दिया और उनके बीच मारपीट हो गयी।

यहाँ भी पढ़े: बिलासपुर: ट्रेलर और रेट भरे ट्रैक्टर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत देखें रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button