15 करोड़ के नशीले पदार्थो को पावर प्लांट में जलाकर किया गया नष्ट : गांजा, सिरप, कैप्सूल, अफीम, इन्जेक्शन, टैबलेट से किया बिजली उत्पादन

sarguja newsसरगुजा रेंज में जब 47 क्विंटल 33 किलो गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थों को पावर प्लांट के बायलर में डाल कर बिजली का उत्पादन किया गया है, जिससे करीब चार मेगावॉट बिजली उत्पादन होने का अनुमान है। रेंज में ऐसे पहली बार हुआ है कि गाजा नष्टीकरण कर बिजली उत्पादन किया गया हो। बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग 12 से ₹15 करोड़ के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नशीली वस्तुओं को नष्ट किया गया है। जिससे बिजली का उत्पादन हुआ है।

अजय कुमार ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिलों द्वारा अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई का नशीली पदार्थ, गांजा, ब्राउन शुगर सिरप, कैप्सूल, अफीम, इन्जेक्शन, टैबलेट जब्त की गई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया। अभियान के तहत सरगुजा रेंज में 201 प्रकरण में 47 क्विंटल, 33 किलो गांजा 30.44, ग्राम ब्राउनशुगर, 2390 नग सिरप 13,376 नग कैप्सूल 350 ग्राम अफीम 1432 इन्जेक्शन 3971 नग टेबलेट का नष्टीकरण ईंधन पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड गिरौदगंज नयनपुर में किया गया। नष्टीकरण के दौरान जलाये गए गांजे से बिजली का उत्पादन भी हुआ है। सरगुजा रेंज के सभी जिलों में नशे के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई की गई।

मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर तीन सदस्यीय हाई पावर ड्रग्स डिस्पोजल कमिटी बनाई गई है।मादक पदार्थ की नष्टीकरण की कार्रवाई में समिति के अध्यक्ष आईजी सरगुजा अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राम कृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल की उपस्थिति में बुधवार को यह नष्ट कार्यक्रम रखा गया था। कप सिरप की सीसीओ और केमिस्ट को जला कर नष्ट किया गया? फिर जमीन पर गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी में पाट दिया गया। इस दौरान प्लांट के जीएम प्रदीप शुक्ला, सुभाष ठाकुर, पितांबर विश्वास, विकास सिंह, थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button