नशे में धुत पुलिसकर्मी द्वारा होटल कारोबारी से मोबाइल लूटकर मारपीट : रोका तो करने लगा गाली गलौज, पढ़े पूरा न्यूज़ क्या है मामला
कारोबारी पुलकित मित्तल ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने से रोका और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा तो पुलिस कर्मी शुक्ला ने अपने सहयोगी भाजपा नेताओं के साथ पहले तो कारोबारी मित्तल से गाली गलौज करते हुए मारपीट की।फिर वीडियो सबूत के तौर पर कहीं पेश न हो इसलिए कारोबारी से मोबाइल लूट का फेंक दिया। इस पूरे मामले का वीडियो कारोबारी मित्तल के स्टाफ ने बनाया है। उसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से की जाएगी।
इस मामले में कारोबारी मित्तल का कहना है कि पुलिसकर्मी प्रशांत शुक्ला पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर उगाही कर रहा है। बार बार होटल व फार्म हाउस में मुफ्त में कमरे व खाना देने कहता है। नहीं देने पर वरीष्ठ अधिकारियों से कहकर जबरन झूठी कार्रवाई कराने की धमकी देता है। प्रशांत ने होटल कारोबारी मित्तल से समय समय पर पैसों की उगाही की है। पुलिसकर्मी प्रशांत पूर्व में कभी नगर थाने में पदस्थ था।