झांकी के दौरान गुंडे बदमाशों ने डंडे और चाकू से कर दिया हमला : रायपुर- पुलिस ने किया 4 बदमाशों को गिरफ्तार, एक नाबालिक
प्रार्थी के साथ मोहल्ले की लकी यादव, विष्णु यादव, गौरव यादव एवं अन्य साथी थे। तभी मोहल्ले का बाबू अपने साथी सुब्रत,हरपाल, बबलू उर्फ सनी और एक अन्य के साथइस दौरान आरोपियों ने बहुत हीरो बनता है कहकर गाली गलौज की। प्रार्थी द्वारा मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के बाएं पैर में वार कर चोट पहुंचाई।
प्रार्थी के साथियों ने बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उनके साथ भी लाठी डंडे से मारपीट की, जिसपर आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 399/22 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी उसके साथियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछ-ताछ कर आरोपी का पतासाजी करना प्रारंभ की है।
यहाँ भी पढ़े: राजस्थान के मंत्री अशोक चंदना ने सचिन पायलट को दी खुली चेतावनी ! : कहा मुझपर जूते फिकवाकर बनना चाहते हो मुख्यमंत्री ?