बाइक सवारो पर हाथी ने कर दिया हमला: जशपुर- हाथी ने बाइक को सूंड से धक्का दे दिया, 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल, पढ़े पूरा न्यूज़

jashpur-newsजशपुर जिले में बाइक सवारों पर हाथी ने हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना जिले के दुलदुला रेंज के हल्दी मुंडा गांव की है। जानकारी के अनुसार ललित कुमार एक बाइक पर अपने दो साथियों के साथ फुटबॉल मैच देख कर वापस घर की ओर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय हाथी सड़क पर ही खड़ा हुआ था।अति उत्साह में युवकों ने बाइक को हाथी के किनारे से निकालने का प्रयास किया। इसी समय हाथी ने बगल से निकल रही बाइक को सूंड से धक्का दे दिया। इससे असंतुलित होकर बाइक सड़क पर गिर गई। बाइक के गिरते ही हाथी ने नीचे गिरे हुए युवकों को पैरों से रौंददिया।

घटना बाइक में सवार ललित और मुकेश लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। वन विभाग के एसडीओ नवीन कुमार निराला ने बताया कि दोनों घायलों को बाइक चला रहे पंकज ने किसी तरह खींचकर हाथी से दूर ले गया और घटना की सूचना स्वजनों को दी गयी। स्वजनों और ग्रामीणों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहाँ इलाज के दौरान ललित की मृत्यु हो गयी। वहीं मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।हाथी के रौंदने से उसके कमर में चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक और घायलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

यहाँ भी पढ़े: पूरे प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी: बलौदाबाजार जिला के ग्राम पंचायत कैथा में नन्हे बच्चो को राधा-कृष्ण बनाया

Related Articles

Back to top button