करंट लगाकर हाथी का किया शिकार ! आरोपी की तलाश में लगी पुलिस : मृत हाथी को नियमानुसार दफनाया गया , देखे रिपोर्ट
इसके बाद हाथी के पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर चंदन कानन पेंडारी बिलासपुर, डॉक्टर लोकेश वर्मा, डॉक्टर रस्मी लता राकेश, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को मौके पर बुलाया गया। मृत हाथी लगभग 22 से 26 वर्ष के बीच का था। मौके पर मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी, मुख्य वन संरक्षक रायपुर, वन मंडल अधिकारी बलौदाबाजार और वाइल्डलाइफ एसओएस के टीम के सामने नर हाथी का पशु चिकित्सक दल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें पाया गया कि हाथी की मृत्यु हाइटेंशन तार 11 केवी से करंट लगने से हुई है।
पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी के शव को नियमानुसार दफनाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान उप वन मंडलाधिकारी कसडोल, अधिक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य, परीक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा देवपुर, परीक्षेत्र सहायक देवपुर और परीक्षेत्र देवपुर के स्टाफ उपस्थित थे। परीक्षेत्र देवपुर के स्टाफ के द्वारा शिकार में प्रयुक्त किया हुआ तार जब्त किया गया। शिकार के संदिग्ध अभियुक्त पकरीद गांव के हैं जो की अभी फरार है। पतासाजी कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।