महिला की ट्रेन में जानलेवा गलती: आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी। मानखुर्द रेलवे स्टेशन।

मानखुर्दये तसवीर मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन की है जहाँ बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल ट्रेन में चढ़ते वक्त एक महिला व उसका बच्चा गिरने ही वाला था, लेकिन आरपीएफ जवान की सूझबूझ ने महिला व उसके बच्चे की जान बचा ली। ट्रेन में यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी की धक्का मुक्की शुरू हो गई।

जिसके चलते महिला व उसका बच्चा ट्रेन से गिर गया, लेकिन आरपीएफ जवान अक्षय सोये ने सूझबूझ दिखाते हुए महिला व उसके बच्चे को बचा लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी वजह से किसी की जिंदगी खतरे में ना पड़े।

वहीं जब मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चल रही हो तो यात्रियों को चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तरह आरपीएफ जवानों ने किसी यात्री की जान बचाई हो। पहले भी कई वीडियो सामने आ चूके हैं जब इस तरह की घटना देखी गई है।

Related Articles

Back to top button