फ़िल्मी स्टाइल में हुई चोरी ! चोरो ने चोरी करने के बाद दीवाल में लिखा I LOVE YOU : दुकान से 2 लाख का सामान किया पार

sarguja-newsसरगुजा जिले में फिल्मी स्टाइल में चोरी की गई है। बुधवार रात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हाथ साफ कर दिया और जाते जाते दीवार पर आई लव यू भी लिख दिए। मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड इलाके का है। इधर चोरी के बाद आइ लव यू लिखने की चोरों की हिमाकत को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई है। अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास ही अमर इलेक्ट्रॉनिक हैं।जिसमें चोरों ने ₹2,00,000 का सामान पार कर दिया। दुकानदार रतन यादव का कहना है कि उन्होंने बीती रात करीब 8:30 पर अपनी दुकान बंद कर दी थी। जब वह दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो ऊपर का छज्जा हटा हुआ था।

चोरों ने फॉल शिलिंग काटकर वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि चोरी की घटनासीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर बड़ी तसल्ली से वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा की चुनौती देते हुए चोरों ने दीवार पर आइ लव यू भी लिख दिए हैं।

इधर दुकान संचालक रतन यादव का कहना है कि दो महीने पहले भी उनके दुकान पर इसी तरह से चोरी की गई थी, लेकिन आज तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है।पीड़ित दुकानदार ने कहा कि आसपास के दो तीन दुकानों के ताले भी चोर तोड़ चूके हैं, मगर पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इधर चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि पुलिस ठीक से रात्रि गश्त नहीं कर रही है, तभी ठीक उसकी नाक के नीचे से चोर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button