फ़िल्मी स्टाइल में हुई चोरी ! चोरो ने चोरी करने के बाद दीवाल में लिखा I LOVE YOU : दुकान से 2 लाख का सामान किया पार
चोरों ने फॉल शिलिंग काटकर वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कहा कि चोरी की घटनासीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर बड़ी तसल्ली से वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने कहा की चुनौती देते हुए चोरों ने दीवार पर आइ लव यू भी लिख दिए हैं।
इधर दुकान संचालक रतन यादव का कहना है कि दो महीने पहले भी उनके दुकान पर इसी तरह से चोरी की गई थी, लेकिन आज तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है।पीड़ित दुकानदार ने कहा कि आसपास के दो तीन दुकानों के ताले भी चोर तोड़ चूके हैं, मगर पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इधर चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि पुलिस ठीक से रात्रि गश्त नहीं कर रही है, तभी ठीक उसकी नाक के नीचे से चोर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं।