फ्लाइट एयर फेयर इनक्रीस: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, बढ़ेगा किराया
फ्लाइट टिकिट अगर आप दिवाली पर छुट्टी में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एयर फेयर 200 से 300 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा। 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के दिन और दिवाली से पहले ₹17,000 से ज्यादा टिकट मिल रहा है, जो अभी ₹4350 में उपलब्ध है। 1 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच पटना, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, वाराणसी, हैदराबाद, पुणे, गोवा, बागडोग्रा और देहरादून के लिए सबसे ज्यादा हवाई टिकट की मांग देखने को मिल रही है।
दरअसल, 31 अगस्त से घरेलू उड़ान के लिए हवाई किराया तय करने का अधिकार घरेलू एयरलाइन्स कंपनियों को मिल गया है। कोरोना महामारी के बाद 27 महीने तक हवाई किराये की लोअर और अपर कैंप पर सरकार ने जो सीमा लगा रखी थी, वो खत्म हो गई। एयरलाइन सब हवाई किराये कर रही है, जैसे करुणा से पहले दौर में कर रही थी। हवाई ईंधन के दामों में बढ़ोतरी और करुणा काल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एयर लाइन्स त्योहारों पर महंगे में हवाई टिकट बेच रही हैं
रूस यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद हवाई ईंधन के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी आ गयी थी। जिससे एयरलाइन्स कंपनियों पर वित्तीय बोझ बढ़ा था, जबकि टिकट का किराया तय करने का अधिकार भी उनके पास नहीं था, लेकिन अब अधिकार मिलने के बाद लाइन्स नुकसान की भरपाई करने की कोशिशों में जुट गई है।
यहाँ भी पढ़ें: जशपुर: जिले के ग्रामीणों ने बकरी चोरी के शक में एक युवक की पिट पीटकर बेरहमी से कर दी हत्या