महासमुन्द: घेराबंदी कर पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा देखे रिपोर्ट

mahasamund-newsमहासमुंद: जिले में पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा है। सूचना मिली कि सराईपाली नर्सरी के पास सेन्ड पारा में कुछ लोग हार जीत का पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने एक टीम बनाकर घेराबंदी किया और आरोपियों को धर दबोचा।

जुआरियों में रोशन गिरी पिता गजराज गिरी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर आठ सेन पारा थाना सराईपाली लाल मोहन साह पिता दूरी सा उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर आठ से नौ पारा जगतराम मानिकपुरी पिता जगन्नाथ मानिकपुरी उम्र 22 साल निवासी बानी गिरोला था । इनके पास से 28 सौ नगद और 52 पत्ती तास बरामद की गई है। आरोपियों का कृत्य अपराध की धारा 13 जुआ एक्ट पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सराईपाली में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश की गई है। वहीं दूसरा मामला बलौदा क्षेत्र का है।

इस बार जुआ ग्राम सेमलिया में चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को दबोच लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआ खिलाने वाले और खेलने वाले कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ खेलने वालों में रितेश साहू पिता दुर्योधन साहू उम्र 28 साल बाद भी बहाल थाना सिहोरा, तिलक राम बड़ाई पिता चेतन बढ़ाई उम्र 50 साल निवासी रामपुर पिथौरा, सुरेश प्रधान पिता इंद्रजीत प्रधान उम्र 51 साल निवासी ग्राम भूतिया थाना बरोदा परमानन्द प्रधान पिता साधुराम प्रधान उम्र 42 साल रामपुर पिथौरा है।

जबकि जुआ खेलने वालों में संकेत पिता मधुसूदन भोई उम्र 33 साल ग्राम मुंडा पहाड़ था। ना बलौदा, अच्छा बोली पिता उमा सागर कोई उम्र 28 साल ग्राम भूतिया पुलिस चौकी बलौदा, चंद्रहास बोली पिता सफेद कोई उम्र 28 साल ग्राम भूतिया पुलिस चौकी बलौदा तथा विकास साहू पिता विद्याधर साहु उम्र 25 साल ग्राम उन पहाड़ पुलिस चौकी बलौदा है। आरोपियों के पास से ₹19,950 और ताश की गड्डी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को एक दिन के न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल भेज दी गई है।

यहाँ भी पढ़े: रायपुर: में होगा देश-विदेश के मुक्केबाजों का मुकाबला देखे रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button