किसानो के लिए ख़ुख़बरी सीएम निवास में: CM भूपेश बघेल, ने गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को किया ₹5 करोड़ 60 लाख का किया ऑनलाइन भुगतान

cm-bhupesh-baghelमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधा न्याय योजना के तहत ₹5 करोड़ 60 लाख का किया ऑनलाइन भुगतान सी एम ऑफ रायपुर से मिली जानकारी मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से पी.र.ओ आनंद सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन या योजना के हितग्राहियों को ₹5 करोड़ 60 लाख का भुगतान किया है। पशुपालक ग्रामीणों को उठाने से जुड़ी महिला समूहों गौठान समितियों को ₹5 करोड़ 60 लाख की। ऑनलाइन राशि जारी की गयी।

पी.र.ओ सोलंकी ने आगे बताया कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पशुपालक, ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में ₹2.17,00,00,000 गोठान समितियों को ₹2.7,00,00,000 महिला समूहों को ₹1.36,00,00,000 का लाभांश जारी किया। इस तरह ₹5 ₹5 करोड़ 60 लाख की ऑनलाइन भुगतान की गई है। पीआरओ सोलंकी ने बताया कि अब तक वो धन योजना के माध्यम से ₹301.42,00,00,000 का भुगतान किया जा चुका है।

यहाँ भी पढ़े: झोपड़ी में खड़े किसानो पर गिरी आकाशीय बिजली

Related Articles

Back to top button