hanteras 2022: धनतेरस पर खरीददारी करने बाजारों में उमड़ी भीड़ ! 15 हजार करोड़ का हुआ कारोबार, लोगो ने महंगाई में भी जमकर की खरीददारी
एक अनुमान के मुताबिक सर्राफा, बर्तन, वस्त्र, ऑटोमोबाइल समेत विभिन्न सेक्टर के बाजारों में कुल मिलाकर पहले दिन करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ है। धनतेरस के अवसर पर दो दिनों में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार होने का अनुमान है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक शनिवार को करीब 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। वहीं रविवार को 25,000 करोड़ केकारोबार की संभावना है। पूरे त्योहारी सीज़न में 1,50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान जताया गया है।
इस दिवाली पर खुदरा बिक्री में 40 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है। देशभर के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल में बंपर कारोबार हुआ। किसी ने शुभ दिन के मौके पर सोने का सिक्का खरीदा तो किसी ने चांदी का। धनतेरस के दिन बर्तन और झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है, जिसके चलते शनिवार को बर्तनों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई।धनतेरस के दूसरे दिन भी हर सेक्टर का बाजार चहकने को तैयार हैं। मुहूर्त का बनना चार चाँद लगाने वाला है। उसी लिहाज से बाजार रविवार को भी चमकने को तैयार है।
इसके लिए जोरदार तैयारियां हर सेक्टर में की गई है। ऐसा संयोग बहुत कम होने से 1 दिन पहले से दुकानों पर तोरण से सजे स्वागत द्वार ग्राहकों का अभिनंदन करते हुए नजर आए। ग्राहकों में भी पहले से दुगुना उत्साह है, इसलिए बाजारों में दूसरे दिन भी धनवर्षा होगी। बर्तन, सराफा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम रहेगी। सुबह से देर रात तक महंगे और बड़े साइज के आइटम खरीदारी के लिए रविवार को रौनक रहेंगी। बढ़ती महंगाई के बाद भी लोग अपनी पसंद के सामानों पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। परंपरागत सामान, बर्तन, झाड़ू और पीतल की मूर्तियों के साथ ही लोगों ने ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल की भी जमकर खरीदारी की है।