Hardik-Natasa: की शादी में पापा नहीं दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान, भाई की पत्नी ने किया था गठबंधन
वहीं अब हम आपके लिए लेकर आए हैं हार्दिक ने हताशा की शादी से जुड़े कुछ बेहद ही खास और दिलचस्प किस्से। पिता नहीं दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान। सबसे पहले तो ये किस्सा सुनिए जहाँ दूसरी बार पति की दुल्हनिया बनी कन्यादान के वक्त उनके पिता ने बेटी के हाथ पीले नहीं किये बल्कि इस रसम का सौभाग्य मिला। इंडियन क्रिकेटर्स और हार्दिक के खास दोस्त दिनेश कार्तिक को ऐसा सिर्फ हम कहीं नहीं रहे हैं बल्कि इस किस्से का खुलासा हार्दिक नताशा की शादी कराने वाले पंडित बनवारी चरण शास्त्री ने किया है। जी हाँ। पंडित जी ने बताया कि फेरों के दौरान जब कन्यादान की बारी आई तो कुछ वक्त तक कोई नहीं आया। ऐसे में कन्यादान करने वाले के लिए मंडप में आवाज लगाई गई। तब पास में ही खड़े दिनेश कार्तिक सामने आए और कहा मैं करूँगा कन्यादान। तब उन्होंने नताशा की ओर से यह रस्म अदा की।
अब ज़रा दूसरा किस्सा भी तो सुन लीजिये। अब तक फैन के मन में सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस जोड़ी का गठबंधन किसने किया? तो चलिए इसका जवाब भी हम आपको दे देते हैं। हार्दिक नताशा का गठबंधन करने वाली क्रिकेटर की भाभी और हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की बीवी पंखुड़ी रहीं। पंखुड़ी ने हार्दिक की पूजन रस्म भी निभाई। अब ज़रा सोचिए कि मंडप में होने वाले मंत्र और वचन जब दूल्हा दुल्हन को ही ना समझ आये तो कैसे बात बने? तो यही हाल नताशा और हार्दिक का भी था। पंडित जी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की बीवी नताशा और उनके माता पिता हिंदी भाषा को ठीक से समझ नहीं पा रहे थे। ऐसे में सात वचनों को समझाने के लिए एक ट्रांसलेटर रखा गया था, जो उन्हें सभी वचन अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर समझा रहा था।
अब तक के किस्से सुन आपको भी अंदाज़ा तो लग गया होगा की हार्दिक नताशा की शादी में हुई रस्में काफी अनोखी थी। वही जो हवन दुल्हन के माता पिता करते हैं। यहाँ इस जोड़े की शादी में रस्म दूल्हे राजा हार्दिक के बड़े भाई कुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी ने निभाई। दोनों ने धर्म, भाई, भाभी बनकर ये हवन किया। इस दौरान पंडित जी ने उनके साथ मजाक भी किया। कुणाल से उन्होंने कहा, आपने अब तक बस गेंद बल्ला ही पकड़ा है। इसलिए चम्मच पकड़ने में दिक्कत आ रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो हार्दिक नताशा की ये दूसरी बार वाली शादी खूब रोमांचक और मजेदार किस्सों से भरी रही। उदयपुर में जोड़ी की ग्रैंड वेडिंग हुईं। वहीं इस कपल को दूल्हा दुल्हन बनते देखने का मौका उनके बेटे को भी मिला। पापा की ओर से वो बराती बने तो माँ की विदाई में भी वो शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: ने फैन्स के साथ मनाया वैलेंटाइन डे, स्टेज पर किया जमकर डांस