Hardik Pandya और Natasa ने शादी में नाचते हुए की थी एंट्री, शादी के बाद अब डांस की तस्वीरें वायरल
शादी के बाद खुद हार्दिक और नताशा ने अपनी वेडिंग पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को ट्रीट दी। हार्दिक और नताशा के इस ड्रीम व्हाइट वेडिंग के पिक्चर्स देख फैन्स भी फूले नहीं समा रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों ना आफ्टर ऑल ये तस्वीरें है ही इतनी खूबसूरत अपनी शादी के मौके पर नताशा ने लॉन्ग ट्रेल वाली बेहद खूबसूरत व्हाइट काउन्ट पहनी। फुल स्लीव्स और थाई हाई स्लिट वाले इस व्हाइट वेडिंग गाउन में नताशा ड्रॉप गॉर्जियस लग रही है। खूबसूरत नताशा ने अपने वेडिंग गाउन के साथ एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस
और मैचिंग एरियाज़ के साथ प्यार किया था आप इसके साथ ही उन्होंने इस लीग बर्न और नैचरल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। व्हाइट आउटफिट में जहाँ नताशा परियों सी खूबसूरत लग रही है तो वहीं स्टार क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या भी कम डैशिंग नहीं दिख रहे हैं। अपने बिगड़े पर हार्दिक पांड्या ने ब्लैक कलर के सूट को एक व्हाइट शर्ट, बो टाई और दिन टेड चश्मे को पैर किया था। इस लुक में हार्दिक बेहद लग रहे थे। इन तस्वीरों में हार्दिक और नताशा की रोमेंटिक केमिस्ट्री भी देखने को खूब मिल रही है।
इस तस्वीर में हार्दिक अपनी ब्यूटीफुल वाइफ के हाथ को चूमते दिख रहे हैं तो यहाँ दोनों रोमैन्टिक कपल पोज दे रहे हैं और यह तस्वीर तो सबसे ज्यादा खूबसूरत है। पापा मम्मी की शादी में बेटा बाराती बना था तो शादी के बाद हार्दिक और नताशा अपने जिगर के टुकड़े पर यू प्यार लुटाते दिखे। डलते सूरज की मध्यम रौशनी के बीच शादी के लिए नताशा ने अपने पापा के साथ है एंट्री की थी।
वहीं इनकी शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि जबरदस्त वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में देखिए नताशा और हार्दिक ने किस तरह से नाचते झूमते वेनू में एंट्री की थी। कपल ने एक बड़े से पार्टी लॉन में व्हाइट कार्पेट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए ग्रैंड एंट्री ली। इस दौरान हार्दिक जमकर झूम रहे थे तो वहीं ब्राइड नताशा भी नाचते हुए चल रही थी। कपल के पीछे ब्राइड्समेड्स और ग्रूम्समेन भी चलते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक और नताशा ने अपनी शादी में कितना धमाल मचाया होगा।
जितनी रोमैन्टिक ये तस्वीरें है उतना ही रोमैन्टिक कैप्शन हार्दिक ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ के लिए लिखा है। हार्दिक लिखते हैं कि हमने 3 साल पहले किए गए वादे को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलन्टाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य है।
रिपोर्टस के मुताबिक, व्हाइट वेडिंग करने के बाद भी हार्दिक और नताशा की शादी का जश्न अभी जारी रहेगा। आज यानी 15 फरवरी को भी कुछ फंक्शन्स हो सकते हैं। बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, अथिया और केएल राहुल भी इनकी शादी में पहुंचे हुए हैं। हालांकि इनकी तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई है।