बालोद: हाथियों के दल के बीच फंसा बुजुर्ग कुचल कर मौत देखे रिपोर्ट

balod-newsबालोद:जिले में हाथी के हमले से फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथी को खदेड़ रहा था। जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रहा था और हाथियों के दल के बीच फंस गया और एक हाथी ने उसे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम मूल निवासी बुजुर्ग राम जी अपने गांव से लगे गन्ना बाड़ी की तरफ गया था। वहीं एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बालोद वन मंडल के अंतर्गत अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

डौंडी परिक्षेत्र के अंतर्गत गांव में बनने वाले एक बालक की मौत हुई थी। इसके अलावा दिल्ली राजापुर क्षेत्र के और आज गुलरा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी जो अपने भाई के घर खेतों की रखवाली करने आया हुआ था। वहीं तीसरी मौत दल्लीराजहरा परिक्षेत्र के गुरु भाट के व्यक्ति हुई थी। हाथी की हमने इससे ग्रामीण की मौत के बाद ग्रामीण काफी दहशत में हैं और एक गांव के पक्के मकानों पर छत के ऊपर चढ़ कर जीवन यापन करने मजबूर हैं।जबकि हाथी के हमले से मौत के बाद वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथियों से सावधान और सतर्क रहने दर्जनों गांव में मुनादी कराई गई है। अब वन विभाग भी हाथियों के दल की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

यहाँ भी पढ़े: छत्तीसगढ़ी सिंगर: गोफेलाल गेंदले, ने क्यों कि हत्या जानिए पुरी सच्चाई

Related Articles

Back to top button