स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी :रायगढ़ स्वाइन फ्लू की बढ़ती प्रकरण को देखके इसके बचाव व रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इन केसरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू स्वशन तंत्र संक्रमण है, जो गले में वायरस के कारण होता है। इसमें सर्दी, खांसी, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, थकावट तथा कभी कभी उल्टी तरफ जैसे लक्षण होते है। संक्रमित व्यक्ति सामान्यतया सप्ताह के भीतर सामान्य उपचार से स्वस्थ हो जाता है, लेकिन गर्भवती महिलाएं ,पांच वर्षों से कम उम्र के बच्चे ,65 साल से अधिक अथवा किसी अन्य रोग से ग्रसित हो उनमे ये संक्रमण की जटिलता होने की संभावना अधिक होती है। सीएमएचओ ने इसके लिए घर पर आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।