बस और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर, बस के उड़े परखच्चे : टक्कर से यात्रियों में मचा हड़कंप, 7 यात्रियों का आई गंभीर चोटे
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ट्रक चालक महेश्वर प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरा तथा बस चालक युआन खान उम्र 32 वर्ष उत्तर प्रदेश दोनों की हालत ज्यादा गंभीर है। दोनों चालकों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना कैसे हुई? इस मामले पर से पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच करती रही। वहीं थाना प्रभारी रविंद्र आनंद भी घटना स्थल पहुंचे थे और लोगों से दुर्घटना के बारे में चर्चा करते रहे।