ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर : कार में थे तीन छात्र, हादसे में दो छात्र की मौत, एक की हालत गंभीर, देखें रिपोर्ट

DURG-NEWSदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहाँ कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बनी है। तीनों मित्र कार में बैठकर के नाश्ता करने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त कैलाश नगर निवासी सौरभ यादव अपने दो दोस्त समीर कुजूर और एम कामेस के साथ नाश्ता करने के लिए बाईपास रोड स्थित होटल में जा रहे थे।

ये भी बाईपास के पास पहुंचे थे, उसी वक्त दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ गया। इसके बाद दोनों गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद कार सवार तीनों छात्र कार में फंस गए। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने जैसे ही इस घटना को देखा मौके पर दौड़कर पहुंचे तो इसको भी इसकी खबर दी गयी। खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुँच गई और तीनों को कार से निकालने का प्रयास करते रहे। बताया गया कि हादसा इतना भयानक था की तीनो काफी देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे।

उसके बाद जब उन्हें निकाला गया तब तक सौरभ यादव और समीर कुजूर की जान जा चुकी थी। इसके अलावा एम कामेस की हालत गंभीर बनी है।इसके बाद उनको तुरंत ही पास के अस्पताल में भेजा गया है। परिजनों को भी इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गयी। कहा जा रहा है कि सौरभ यादव पुराना कॉलेज में पढ़ता था, जबकि समीर और एम कामेस सेन्ट थॉमस कॉलेज की छात्राएं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

यहाँ भी पढ़े: करोडो का सामान जलकर हुआ राख : व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगी आग, आग इतनी भयानक थी की सभी सामान जलकर हो गए राख ,पढ़े पूरा न्यूज़

Related Articles

Back to top button