Heena Panchal: मलाइका अरोड़ा के हमशक्ल को देख अर्जुन कपूर भी खा गये गच्चा, मलाइका की ही तरह है बोल्ड और ब्यूटीफुल
मलाइका के इस डुप्लिकेट का नाम हिना पंचाल हैं। चेहरे और नैन नक्श के अलावा हीना का बॉडी स्ट्रक्चर भी मलाइका से काफी हद तक मिलता जुलता है।फिटनेस के मामले में हिना मलाइका के नक्शे कदम पर चलती हैं। हिना मलाइका की तरह ही टोटली फिटनेस फ्रीक हैं। बता दें कि मलाइका की तरह ही हिना भी एक एक्ट्रेस है। वो साउथ की कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इसके अलावा हिना पंचाल बिग बॉस मराठी टू का भी हिस्सा रही थी। हालांकि बिग बॉस मराठी का खिताब हासिल नहीं कर पाई थी और सातवें नंबर पर ही शो से आउट हो गई थी।
बिग बॉस मराठी नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर हिना पंचाल खूब धूम मचाती है और लोगों की अटेंशन बटोरती हैं। जिसकी वजह से मलाइका से मिलता जुलता उनका चेहरा है।सोशल मीडिया पर मौजूद हीना की कई तस्वीरें देखकर ये कहना मुश्किल हो जाता है की ये हिना है या फिर मलाइका है। हिना अक्सर मलाइका की तरह ही पोज देती है जिससे उनकी तस्वीरें देख कोई भी कन्फ्यूज़ हो जाएगा। हिना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है।वो अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर और वीडियो अपलोड करती है जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वाइरल हो जाती है।
हिना की हर तस्वीर में मलाइका की झलक भी नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर हिना की तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं। कई बार तो हिना पंचाल बोल्डनेस के मामले में मलाइका अरोड़ा को भी पीछे छोड़ देती हैं। उनकी अदाओं का जादू सोशल मीडिया पर खूब दिखता है।उनके इन अदाओं के लाखों चाहने वाले हैं जिसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर हिना की लंबी चौड़ी फॉलोइंग लिस्ट से लगा सकते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही हिना के 5,00,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।