घर के बाडी में लगा कर रखा था गांजा का पौधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार : 70 हजार बताई जा रही गांजे के पौधे की कीमत, देखे रिपोर्ट
बरामद की गई 5 नग पौधे की कीमत ₹70,000 बताई जा रही है।इस मामले में पुलिस ने धारा 20 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। है। कार्रवाई में थाना प्रभारी ओडगी एन के त्रिपाठी, टिकेश्वर राजवाड़े, अमरेंद्र दुबे, जितेंद्र पटेल, संतोष ठाकुर की विशेष योगदान रही।