घर के बाडी में लगा कर रखा था गांजा का पौधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार : 70 हजार बताई जा रही गांजे के पौधे की कीमत, देखे रिपोर्ट

surajpurसूरजपुर जिला में ओडगी थाना पुलिस ने घर के बाड़ी में गांजा का पौधा लगाकर रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ओडगी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धरसीढ़ी निवासी जयलाल के घर मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई किया, जहाँ आरोपी जयलाल के घर की बॉडी में मादक पदार्थ गांजा के पांच पौधे लगे हुए थे, जिसे पुलिस ने उखाड़ लिया और थाना लेकर की गई है।

बरामद की गई 5 नग पौधे की कीमत ₹70,000 बताई जा रही है।इस मामले में पुलिस ने धारा 20 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। है। कार्रवाई में थाना प्रभारी ओडगी एन के त्रिपाठी, टिकेश्वर राजवाड़े, अमरेंद्र दुबे, जितेंद्र पटेल, संतोष ठाकुर की विशेष योगदान रही।

Related Articles

Back to top button