तेज रफ़्तार स्कूल बस घुसी खेत में ! बड़ी दुर्घटना होने से बची : ड्राइवर ने की लापरवाही, जा सकती थी बच्चो की जान
मौके पर सरिया पुलिस पहुँच गई इस मामले की जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधन का कहना है इस स्कूली बच्चों का एग्जाम होने के कारण दूसरी बस उपलब्ध कराकर सबको स्कूल पहुंचा दिया गया है। यह लापरवाही बस ड्राइवर की बताई जा रही है? बस काफी रफ्तार में होने के कारण मोड़ पर बस को चालक नेकंट्रोल नहीं कर पाया और बस एकाएक खेत में जाकर घुस गई। घटना बच्चों की स्कूल जाते वक्त हुई है। जानकारी होने के बाद बच्चों के पालक घबराते हुए स्कूल पहुँच गए, जहाँ बच्चे स्कूल में बैठकर परीक्षा दे रहे थे, जिससे खेत में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहाँ की मिट्टी गिली है। इस वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई।
यहाँ भी पढ़े: रश्मिका मंदाना अपने लुक से जीत रही है फैंस का दिल ! फैंस के साथ सेल्फी लेकर कर रही है मस्ती: फैंस हो रहे है खुश